स्वामी आत्मानंद नगपुरा की वैष्णवी देवांगन ने किया कमाल, 10वीं बोर्ड में लाई 98.33% अंक, प्रदेश में हासिल की छठवीं रैंक

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में नगपुरा के स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की छात्रा वैष्णवी देवांगन ने प्रदेशभर में छठवां स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

वैष्णवी ने कुल 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विषयवार यदि देखा जाए, तो उसने सोशल साइंस और गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। विज्ञान और संस्कृत में 99-99 अंक, जबकि अंग्रेज़ी और हिंदी में 96-96 अंक प्राप्त किए हैं।

वैष्णवी की इस शानदार उपलब्धि पर स्वामी आत्मानंद स्कूल, नगपुरा के प्राचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,

“यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। हमारे यहां ज्यादातर विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं, लेकिन वैष्णवी ने पूरे छत्तीसगढ़ में छठवीं रैंक लाकर विशेष उपलब्धि हासिल की है।”

इस बारे में जब सोशल साइंस के शिक्षक से बात की गई, तो उन्होंने बताया,

“वैष्णवी पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रहती थी। वह हर काम समय पर पूरा करती थी, होमवर्क करके आती थी और कक्षा में उसका व्यवहार भी बहुत अच्छा था।”

 

(Follow this link to join my WhatsApp group: हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)

https://chat.whatsapp.com/EMaVIFIHzkF6m4TeVuyAXw

सरकारी स्कूल में पढ़कर प्रदेश स्तर पर ऐसी सफलता हासिल करना न केवल वैष्णवी के लिए बल्कि पूरे स्वामी आत्मानन्द स्कूल परिवार और नगपुरा क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है। वैष्णवी की यह मेहनत और लगन दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गई है।

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|