दुर्ग, 12 सितंबर 2025।
दुर्ग पुलिस ने अंतराज्यीय गांजा तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।
कैसे हुआ खुलासा
विश्वास अभियान के तहत थाना मोहन नगर पुलिस स्टाफ दुर्ग-धमधा रोड स्थित सूर्या होटल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान दो व्यक्ति बड़े पिट्ठू बैग लेकर आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने नाम-पता पूछा तो वे गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन पकड़ने का बहाना बनाकर भागने लगे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
बैग की तलाशी में 22 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही देहाती नालसी तैयार कर गवाहों की मौजूदगी में गांजा को शीलबंद कर जब्त किया गया।
पूछताछ में खुलासा
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर मुंबई जा रहे थे। इस तस्करी में दुर्ग निवासी राहुल तिवारी की भी संलिप्तता सामने आई। आरोपियों के अनुसार राहुल तिवारी ने उड़ीसा के गांजा तस्करों से कम दाम पर गांजा दिलवाने और उसे मुंबई तक सुरक्षित पहुँचाने का काम किया। इसके बदले में उसे एक लाख रुपये कमीशन के तौर पर अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे।
पुलिस ने राहुल तिवारी को भी गिरफ्तार कर मामले में शामिल किया है। थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 468/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- साजिद अली (45 वर्ष), निवासी शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई
- मोहम्मद शकील कुरैशी (40 वर्ष), निवासी शिवाजी नगर, गोवंडी, मुंबई
- राहुल तिवारी (29 वर्ष), निवासी बैजनाथ पारा, दुर्ग
दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|