दुर्ग श्रद्धालुओं की बस जौनपुर में ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 9 गंभीर घायल

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से अयोध्या और वाराणसी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक चालक शामिल हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के रहने वाले थे।

हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, बालाजी ट्रेवल्स की AC बस (CG 07 CT 4681) में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे। यह बस रामलला के दर्शन करने अयोध्या गई थी और वहां से वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर जा रही थी। इस दौरान ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई।

हादसे में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई उनमें आशा भवाल (30), रेखा बानिक और गुलाव देवी (32) शामिल हैं। बस चालक दीपक (39), जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, भी केबिन में दबकर जान गंवा बैठा। जबकि बस में सवार दूसरे चालक, जो बालोद जिले के अर्जुंदा का निवासी है, सुरक्षित बच गया।

घटना का हाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। बस में बैठे यात्री सो रहे थे, अचानक तेज आवाज के साथ चीख-पुकार मच गई। घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

यात्रा का कार्यक्रम
बस में सवार श्रद्धालु 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से निकले थे। वे अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या दर्शन कर चुके थे। रविवार को रामलला के दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु रात 11 बजे बस से वाराणसी के लिए रवाना हुए थे। तड़के लगभग 3 बजे यह हादसा हो गया।

पुलिस की कार्रवाई
जौनपुर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया था, जिसे बाद में खोल दिया गया।


पुलिस विभाग में गाड़ी लगवाने के नाम पर 40 लाख की ठगी
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|

Leave a Comment