रसोई के झगड़े से खून तक: रायगढ़ में बहन ने बहन की हत्या की, उम्रकैद की सजा

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

रायगढ़। जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में हुई बहनों के बीच विवाद से उपजे हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी बहन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह घटना 24 अप्रैल 2024 की रात ग्राम पतरापाली की है, जहां छोटी बहन रंजिता ने अपनी बड़ी बहन नेहा महतो (20 वर्ष) की लोहे के खलबट्टे से हत्या कर दी थी।

खाना बनाने को लेकर हुआ विवाद

मूल रूप से पतरापाली निवासी दिनदयाल महतो की तीन बेटियां थीं। बड़ी बेटी रेखा की शादी हो चुकी है, जबकि नेहा और रंजिता अपने माता-पिता के साथ ही रहती थीं। घर के कामों को लेकर दोनों बहनों के बीच अक्सर विवाद और कहासुनी होती रहती थी।

घटना की रात नेहा ने रंजिता को लौकी छीलने और खाना बनाने को कहा, जिस पर रंजिता ने मना कर दिया। नेहा ने नाराज होकर कहा कि अगर खाना नहीं बनाएगी तो खाएगी भी नहीं। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में रंजिता ने रसोई में रखे लोहे के खलबट्टे से नेहा के सिर पर वार कर दिया।

हत्या के बाद छिपाया सच

नेहा के चिल्लाने पर घरवालों के जाग जाने का डर था, इसलिए रंजिता ने दोबारा हमला किया। गंभीर चोटों की वजह से नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को कंबल से ढककर कमरे की लाइट बंद कर दी गई। घटना के बाद रंजिता ने मां के साथ सामान्य तरीके से खाना भी खाया और यह दिखाने की कोशिश की कि नेहा सो रही है।

अगली सुबह पिता नेहा को उठाने पहुंचे तो बेटी मृत पड़ी मिली। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी।

आरोपी ने कबूला जुर्म

कोतरा रोड थाना पुलिस ने हत्या का मर्ग पंचनामा दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में संदेह के आधार पर रंजिता से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।

कोर्ट का फैसला

मामले की सुनवाई सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन की अदालत में हुई। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने रंजिता को धारा 302 और 201 के तहत दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

रायपुर में दहेज प्रताड़ना से मौत: पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला, थाने में लगाई आग
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|

Leave a Comment