भिलाई| जामुल थाना अंतर्गत शनिवार शाम के 3.00 बजे ट्रक क्रमाक CG 07AX 6647 को लेकर सीमेट लेने के लिए ACC सीमेंट फैक्टरी गया था। लोडिग
प्वाइंट में संजय मिश्रा अपनी ट्रक को लगाया था और बहुत सारी गाडिया प्वाईट मे लगी हुई थी। इसलिए सीमेंट लोड करने में देरी हो रहा था। रात्रि करीबन 08.00 बजे तक सीमेट लोड नहीं हो पाया था। रात्रि 08.00 बजे गुरुमीत सिंह अपनी गाडी लेकर सीमेट लोडिंग के लिए पहुंचा और संजय मिश्रा को गाडी हटाने के लिए बोला और अपनी गाडी को लोडिंग के लिए पहले लगा लिया। इसी बात को लेकर गुरूमीत सिह के साथ संजय मिश्रा से वाद विवाद हुआ ,तत्पश्चात रात्रि करीब 01.20 बजे के आसपास गुरुमीत सिंह अपने लड़के को और एक अन्य व्यक्ति को बुला कर सीमेंट लोड करने की बात को लेकर संजय मिश्रा को साले,मादरचोद की गंदी-गंदी गालिया देकर हाथ – मुक्का से मारपीट किया और पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिया । जानकारी के लिए आपको बता दें कि मारपीट से संजय मिश्रा को दाहिने आंख व बाये कान में चोटे आई है| रिपोर्ट पर पुलिस मामले में(Act)भा.द.स.1860 धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जिसमें पुलिस F.I.R दर्ज कर मामला संज्ञान में लिया है और आगे की कारवाई कर रही है |
जानकारी के लिए आपको बता दें कि उसने बताया है कि वृन्दा नगर केम्प 1 भिलाई में रहता है। ड्रायवरी का काम करता हूँ कि दिनाक 15.06. 2024 के दोपहर करीबन 3.00 बजे अपनी ट्रक क्रमाक CG 07 AX 6647 को लेकर सीमेट लेने के लिए ACC सीमेंट फैक्टरी गया था। लोडिग
प्वाइंट में अपनी ट्रक को लगाया था और बहुत सारी गाडिया प्वाईट मे लगी हुई थी। इसलिए सीमेंट लोड करने में देरी हो रहा था। रात्रि करीबन 08.00 बजे तक सीमेट लोड नहीं हो पाया था। रात्रि 08.00 बजे गुरुमीत सिंह अपनी गाडी लेकर सीमेट लोडिंग के लिए पहुंचा और हमको गाडी हटाने के लिए बोला और अपनी गाडी को लोडिंग के लिए पहले लगा लिया। इसी बात को लेकर गुरूमीत सिह के साथ मेरा वाद विवाद हुआ था तत्पश्चात गुरुमीत सिंह अपनी गाड़ी को बाद में आकर मुड़ासे पहले लोड कर पार्किंग में ले आया। तत्पश्चात रात्रि करीब 01.20 बजे के आसपास गुरुमीत सिंह अपने लड़के को और एक अन्य व्यक्ति को बुला कर सीमेंट लोड करने की बात को लेकर मुझे साले मादरचोद की गंदी गंदी गालिया देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया और पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिया।
मारपीट से मेरे दाहिने आंख व बाये कान में चोटे आई है। घटना को आसपास के लोग देखे व सुने है तथा घटना की जानकारी मेरे राजेश पाण्डेय, दीपक सिंह को दिया है। अश्लील गाली को सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा तथा धमकी से क्षोभ हुआ। जिसमें पुलिस F.I.R दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही है |
ACC कंपनी के अंदर गार्ड के रहते कैसे घुसे गुंडे
बड़ी बात यह है कि लगातार एसीसी में हो रहे हैं मामले को लेकर कर्मचारी भयभीत हैं उनका यह भी कहना है कि एसीसी के अंदर कोई भी गुंडा बदमाश गार्ड को रहते गेट के अंदर कैसे दाखिल हो जाता है
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.