After Amul now Parag has also increased the price know how much 1 liter milk will cost now अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दाम, जानिए अब कितने का मिलेगा 1 लीटर दूध

Parag Milk- India TV Paisa
Photo:FILE पराग दूध

नई दिल्ली: 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद आम आदमी की जेब पर लगातार महंगाई का वार हो रहा है। दूध कंपनियां लगातार दूध के दाम बढ़ा रही हैं। जहां अमूल ने अभी 3 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाये थे, वहीं अब पराग ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग कंपनी ने भी पार्टी लीटर तीन रुपए की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की वजह लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी बताई है। यह बढ़ी हुई कीमतें 5 फरवरी 2023 से लागू होंगी।

जानिए किस श्रेणी में कितने बढ़े दाम 

अभी तक 63 रुपये में मिलने वाला एक लीटर पराग गोल्ड अब 66 रुपये का मिलेगा। इसी के साथ कंपनी के अन्य उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अब आधा लीटर पराग गोल्ड का दाम एक रुपये बढ़कर 32 से 33 रुपये हो गया है। वहीं आधा लीटर पराग स्टैंडर्ट 29 रुपये की जगह अब 30 रुपये में मिलेगा। वहीं पराग खुला दूध अब 50 रुपये की जगह 53 रुपये प्रतिलीटर में मिलेगा। इसी के साथ पराग के टोंड दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आधा लीटर टोंड दूध अब 26 रुपये की जगह 27 रुपये में मिलेगा। वहीं इसका एक लीटर वाला पैक 51 रुपये की जगह अब 54 रुपये में मिलेगा।

 

Latest Business News

Source link