छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शादी पार्टी में रसगुल्ला नहीं देने पर नाबालिग ने चाकू मारकर दोस्त की हत्या कर दी। दोस्त की गर्दन पर एक बारऔर पेट पर 8 बार चाकू घोंपा। वारदात के बाद नाबालिग बदमाश ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस से कहा कि मार दिया हूं। मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना पुलिस थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुई है। मंगलवार की शाम जेवरा गांव के सामाजिक भवन में सुनीत साहू के बेटे की शादी का रिसेप्शन था।
बताया जा रहा है कि, शादी में ज्यादा रसगुल्ला बांटने से मना किया गया था, इसलिए युवक ने देने से इनकार कर दिया था।
दो बार विवाद, फिर मारा चाकू
बताया जा रहा है कि इसी बात से नाराज नाबालिग बदमाश का वेल्डिंग का काम करने वाले सागर ठाकुर (20) से विवाद हो गया। किसी तरह लोगों ने वहां मामला शांत कराया, तो दोनों बाहर निकलकर चले गए। इसके बाद चौकी के पास दोनों फिर लड़ने लगे, तभी नाबालिग ने अपने दोस्त के पेट और शरीर पर चाकू घोंप दिया।

युवक ने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक सागर ठाकुर 3 भाई में सबसे छोटा था। वारदात के बाद नाबालिग वहां से भाग गया। हालांकि बाद में उसने थाने जाकर खुद को सरेंडर किया और चाकू से मारने की जानकारी दी।



