छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 4 से 12 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान फिजिकल टेस्ट के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में ढोकर लाया गया है। युवाओं ने कहा कि भर्ती स्थल तक आने के लिए गाड़ी की सुविधा नहीं थी। कुछ लोग नगर निगम की कचरा गाड़ी से आए हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि 15-20 युवा कचरा गाड़ी से उतर रह रहे हैं। कचरा गाड़ी से अभ्यर्थियों को लाना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं कुछ युवाओं ने कहा कि उनको भूखे रहना पड़ा। खाना तक नहीं मिला।
भर्ती में शामिल होने आए आशुतोष जायसवाल ने बताया कि वे जब अपने जिले से आए तो स्टेशन से बाहर निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ऐसे में उन्हें पैदल ही आगे बढ़ना पड़ा। रात में खाना भी उन्हें नहीं मिला। पहले दिन करीब 900 कैंडिडेट्स आए हैं।
अलग-अलग जिले पहुंचे युवा दिखे नाराज
इस दौरान अलग-अलग जिले से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे युवाओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। युवाओं ने कहा कि ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे वह घंटों सड़क पर लाइन से बड़ी संख्या में बैठे रहे। व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जताई।
वहीं कुछ युवाओं ने कहा कि रात में हम लोग पहुंचे। वहां आने जाने के लिए सुविधाएं भी नहीं की गई थी। युवाओं ने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से करीब 3-4 किलोमीटर उन्हें पैदल ही सफर करना पड़ा।

कचरा गाड़ी से किसी को नहीं लाया जा रहा- निगम आयुक्त
नगर निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि बच्चों के आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिसमें केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड, सारंगढ़ बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में बसें आने जाने के लिए लगाई गई हैं। कोई अगर स्टेडियम जाना चाहता है या सामुदायिक भवन जाना चाहता है, तो उस रूट के माध्यम से जा सकते हैं

रायगढ़ में अभ्यर्थी आशुतोष जायसवाल ने व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई।


