सिद्धेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार 26 दिसंबर से….

सिद्धेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार

दुर्ग। सिद्धेश्वर बालाजी भक्त मंडल द्वारा सिद्धेश्वर धाम सरकार का 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक लोकमंगल दिव्य दरबार का आयोजना दुर्ग रोड, गुण्डरदेही में किया जा रहा है । यह दिव्य दरबार सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक लगेगा ,

सिद्धेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार
सिद्धेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार

जो पूर्णतः रूप से निशुल्क है । इस दौरान सिद्धेश्वर हनुमान बालाजी के भक्त पंडित आदर्श कृष्ण शास्त्री, सगमा जिला सतना एमपी वालों के माध्यम से यह दरबार लगाया जाएगा। यह जानकारी समिति के जगदीश चांडक और कोमल चंद्राकर ने दी।

Atul Subhash Case Update || Atul Subhash की पत्नी Nikita Singhania #viralvideo #justice #atulsubash

 

Author: