कोरबा में प्रेमी ने प्रेमिका के घर में आग लगाई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर में आग लगा दी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी घटना होने से बच गई। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है और पुलिस ने आरोपी दहराज सिंह (24) को गिरफ्तार कर लिया है ।

जानकारी के मुताबिक, युवती और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और युवती ने शादी से इनकार कर दिया था। घटना के दिन युवती और उसकी मां काम करने कटघोरा गए हुए थे। देर शाम जब वे लौटे, तो आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक युवती के चरित्र पर संदेह करता था और इसी वजह से उसने आग लगाई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Author: