छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ की शराब और 35 लाख की चांदी जब्त

रायपुर | 08 फरवरी 2025

छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को होने वाले मेयर चुनाव से पहले पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बलौदाबाजार, बेमेतरा और खैरागढ़ में अलग-अलग मामलों में कुल 1 करोड़ की अवैध शराब और 35 लाख की चांदी जब्त की गई है। ये कार्रवाई चुनाव के दौरान अवैध धन और शराब के इस्तेमाल को रोकने के लिए की गई सख्त निगरानी का हिस्सा है।

पहला मामला: बेमेतरा में 50 लाख की शराब, दो गिरफ्तार

बेमेतरा जिले में आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश के इंदौर से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। अफसरों ने ईशाक शाह और फैजान हुसैन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बबल रैप में छिपाकर शराब तस्करी कर रहे थे।

जब्त शराब: 780 पेटी (39,000 बोतलें)

कीमत: लगभग 50.70 लाख रुपये

मालिक: मध्य प्रदेश में बनी व्हिस्की

वाहन: एमपी नंबर प्लेट वाला कंटेनर ट्रक

रायपुर, कवर्धा और बलौदाबाजार की टीमों ने मिलकर इस ट्रक को जब्त किया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

दूसरा मामला: 70 किलोमीटर पीछा कर ट्रक पकड़ा, 50 लाख की शराब बरामद

बलौदाबाजार जिले के सिमगा में पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर 700 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। इस शराब की अनुमानित कीमत 50-56 लाख रुपये बताई जा रही है।

स्थान: सिमगा थाना क्षेत्र, ताज ढाबे के पास

वाहन: पश्चिम बंगाल की एक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड ट्रक

ड्राइवर: जाकिर हुसैन (इंदौर से रायपुर ला रहा था)

आबकारी विभाग की टीम को शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद 70 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया गया। जब्त शराब को रायपुर में चुनाव से पहले खपाने की तैयारी थी।

तीसरा मामला: खैरागढ़ में 35 लाख की चांदी जब्त

खैरागढ़ में पुलिस ने 34 किलो चांदी की पायल बरामद की है। चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें 177 जोड़ी पायल पाई गईं।

कीमत: लगभग 35 लाख रुपये

आरोपी: मध्य प्रदेश के सागर से रायपुर जा रहा था

स्थान: चंडी मंदिर के पास, खैरागढ़

युवक के पास चांदी से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते पुलिस ने इसे जब्त कर लिया और निर्वाचन कार्यालय को इसकी जानकारी दे दी गई है।

चुनाव के मद्देनजर बढ़ाई गई निगरानी

नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के चलते पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई यह दर्शाती है कि चुनाव में शराब और अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है।

आगे भी पुलिस और विभागीय टीमें निगरानी बनाए रखेंगी ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

Author: