Ayodhya Deepotsav 2024: राम मंदिर की तरह सजी राम की पैड़ी, जलाए जा रहे 28 लाख दीपक; बनेगा एक और रिकॉर्ड,

अयोध्या में दीपोत्सव के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. 8वें दीपोत्सव में आज 28 लाख दीपों से सरयू तय पर स्थित राम की पैड़ी जगमगाएगी,

राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन की शुरुआत हो चुकी है. 8वें दीपोत्सव में आज 28 लाख दीपों से सरयू तय पर स्थित राम की पैड़ी जगमगाएगी. वहीं दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला का दर्शन किया. इसके बाद सीएम योगी के साथ दोनों डीप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सरयू तट स्थित राम की पैड़ी पहुंचे. यहां सभी लोग दीप प्रज्वलित कर रहे हैं.

राम की पैड़ी पर सीएम योगी ने जलाए दीपक

इसके बाद सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य राम मंदिर पहुंचे. वहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ रामलला का दर्शन किया. फिर राम मंदिर से सीधेराम की पैड़ी में दीपोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे. दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया. सीएम योगी इस समय दीपोत्सव के मंच पर मौजूद हैं.

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *