आयुष्मान कार्ड के बदले वसूली का मामला: शिक्षक पर लगा 500 रुपये लेने का आरोप, वीडियो वायरल

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

स्थान: मुंगेली, छत्तीसगढ़
पथरिया विकासखंड के ग्राम कंचनपुर में आयुष्मान कार्ड बनवाने के एवज में पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ग्राम में पदस्थ शिक्षक राम सिंह राजपूत लोगों से प्रति कार्ड 500 रुपये की वसूली कर रहे हैं, जबकि शासन द्वारा यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

जनप्रतिनिधि से हुई बहस का वीडियो वायरल

इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधि द्वारा शिक्षक से इस वसूली को लेकर सवाल-जवाब किया जा रहा है। जब जनप्रतिनिधि ने शिक्षक से ग्रामीणों से पैसे लेने पर सवाल उठाया, तो शिक्षक ने न सिर्फ पैसे लेने की बात स्वीकारी, बल्कि यह भी कहा कि वह जबर्दस्ती पैसे नहीं ले रहे हैं और शासन से इस संबंध में कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिला है।

उप सरपंच ने की लिखित शिकायत

इस घटना के बाद कंचनपुर की उप सरपंच वर्षा बाई मरकाम ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शासन की योजना को लग रहा पलीता

शासन द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आम लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के उद्देश्य से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे कुछ लोग इस योजना को पलीता लगाने में लगे हुए हैं, जिससे ग्रामीणों का भरोसा डगमगा रहा है।


नोट: यह खबर उपलब्ध तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है। मामले की आधिकारिक जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुँचा जा सकता है।

पैसा डबल करने का झांसा देकर 10 लाख की ठगी, भाजपा नेता समेत दो आरोपी गिरफ्तार
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|