पेट्रोल से भरी बोतल कार्यक्रम के दौरान फेंकी , भाजपा विधायक बाल-बाल बचे विधायक…

बेमेतरा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू को पेट्रोल से भरी शराब से मारने का प्रयास किया गया। बोतल विधायक जी को ना लग कर दूसरे लोग को लग गया और शराब से भरा बोतल साउंड ऑपरेटर को लग गया . इसके बाद हड़कंप मच गया के लिए पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं।

 

बता दे कि सोमवार को जिला मुख्यालय में लगभग 7 किलोमीटर की दूरी ग्राम चारभांठा में आयोजित गुरु घासी दास जयंती कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक शामिल हुए थे इस कार्यक्रम में उपस्थित विधायक दीपेश साहू बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत के दौरान मंच के बगल से अचानक किसी अज्ञात उपद्रवी तत्व ने पेट्रोल से भरी बोटल मंच पर फेंककर विधायक दीपेश साहू पर हमले करने की कोशिश की.

 

पेट्रोल से भरी बोतल विधायक साहब की बजाय साउंड ऑपरेटर पवन मिचे की सिर पर लगी.जिससे वह लहूलुहान हो गया. आनंद फानन में ग्रामीण ने युवक को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए़ वहीं कार्यक्रम में मचे हड़कंप के बीच पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है गौरतलब हो कि क्षेत्र में घासीदास जयंती उत्सव पूरा महीने भर चलता है.इस दौरान उक्त गांव से भारी संख्या में भीड़ थी और मौके देखकर उपद्रवियों का इस हरकत को अंजाम देना कहीं ना कहीं सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं

Shree Shankat Mochan Hanuman Mandir |Bhilai Sector 9 Hanuman Mandir #hanuman #mandir #hanumanjayanti

 

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading