BHILAI BREAKING : जीई रोड ब्रिज का निचला हिस्सा गिरा। मौर्या चंद्रा चौक पर ब्रिज का निचला हिस्सा गिरा है। चौहान ग्रुप द्वारा किया गया ब्रिज के नीचे निर्माण, लोहे और प्लास्टिक से किया गया था सजावट और सुरक्षा के नाम पर निर्माण। तेज हवा और बारिश के बीच यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है ।
फ्लाई ओवर के नीचे लगा सीलिंग गिरा: दरअसल शाम के वक्त अचानक से तेज हवाओं का झोंका चलने लगा. देखते ही देखते फ्लाई ओवर में लगा सीलिंग हिलने लगा. बारिश और हवाओं का जोर कम होने के बजाए तेज हो गया. उसी दौरान तेज हवा के झोंके से सीलिंग में लगा एल्युमिनियम शीट नीचे आ गिरा. छह महीने पहले भी इसी तरह का हादसा यहां हो चुका है. छह महीने के भीतर ये दूसरी घटना है.टल गया बड़ा हादसा: मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवानों ने तुरंत अल्युमिनियम की शीटों से सड़क से हटाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पहले एक शीट उखड़ी उसके बाद देखते ही देखते कई शीटें उखड़ कर नीचे गिरने लगी. मौसम खराब होने की वजह से और बारिश के चलते लोग यहां से नहीं गुजर रहे थे. अगर लोगों की भीड़ या ट्रैफिक ज्यादा होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.