भिलाई हाउसिंग बोर्ड कालोनी की महिलाओं को
विधायक प्रतिनिधि नमिता हांडा और एक्स आर्मी
मैन हरप्रीत सिंह के बीच जमकर विवाद हुआ|
यह विवाद उनके बच्चों को बेवजह पीटने को
लेकर खड़ा हुआ गुस्साई महिलाओं ने विधायक
प्रतिनिधि और हरप्रीत की पिटाई कर दी| इस
दौरान उनके बीच जमकर झुमा झटकी भी हुई|
प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक
हरप्रीत सिंह आर्मी से रिटायर होने के बाद
एक्स आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन का
संचालन करते हैं इसी फाउंडेशन वैशाली नगर
विधायक रिकेश सेन की प्रतिनिधि नमिता हांडा
भी जुड़ी हुई हैं| फाउंडेशन के साथियों ने सेना
और पुलिस की भर्ती में बच्चों को गाइड करने के
लिए हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में एक कैंप का
आयोजन किया है |
रविवार शाम को हाउसिंग बोर्ड के कुछ लड़कों
और कैंप में आए बच्चों के बीच किसी बात को
लेकर विवाद हो गया था इस दौरान हरप्रीत
सिंह वहां पहुंचे और एक लोकल लड़के को डंडे
से काफी बुरी तरह पीट दिया| वो बच्चा रोते हुए
अपने घर गया| घर में परिजनों ने जब बच्चे की
पीठ में इंडे के निशान देखे तो वो आग बबूला हो
गाए इसके बाद बड़ी संख्या में वहां की महिलाएं
क्रिकेट ग्राउंड पहुंच गई |
महिलाओं ने हरप्रीत से पूछा कि आखिर उसने
उनके बच्चे को क्यों मारा| इस पर हरप्रीत ने
बोला कि उसने के लड़के ने कैंप के बच्चे को
बुरी तरह पीटा है| इसी बात को लेकर उसने उसे
मारा की मामला शांत हो जाए| इसी बीच वहां
खडी बच्चे की मां हरप्रीत से करने लगी की वो
उस बच्चे को दिखाए जिसे उसके बच्चे ने मारा
है| जब हरप्रीत का झूठ पकड़ा गया तो महिलाएं
उस पर हावी हो गई और उसका कालर पकड़कर
ग्राउंड में ही उसकी धुनाई कर दी
विधायक प्रतिनिधि से भी की मारपीट व झूमा
झटकी..
मामला इतना बढ़ गया कि सभी लोग शिकायत
लेकर जामुल थाने पहुंच गए वहां विधायक
प्रतिनिधि नमिता हांडा भी दबंगई दिखाते हुए
पहुंच गई| वो हरप्रीत का ही पक्ष ले रही थीं
और महिलाओं को दबाने का प्रयास कर रही
थीं इससे महिलाएं भड़क गई और विधायक प्रतिनिधि को झापड़ जड़ दिया इस दौरान उनके बीच काफी हाथ बाही हूई |
अंततः मामला दर्ज नहीं हो पाया
मामले में हरप्रीत सिंह का कहना है कि मोहल्ले
के लड़के कैंप में आए बच्चों से झगड़ा कर रहे
थे| कैंप की बच्चियों से छेडखानी कर रहे थे|
उन्हें रोकने के लिए उन्होंने बच्चे को डांटा और
भगाया था मोहल्ले की महिलाओं ने एक होकर
उनसे मारपीट की है|
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.