भिलाई में लूट की वारदात: पीएचई इंजीनियर की बेटी के गले पर चाकू रखकर सोने की ज्वेलरी लूटी

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई। शहर में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा सेक्टर-1 का है, जहां एक स्कूटी सवार लुटेरे ने पीएचई बालोद में कार्यरत महिला इंजीनियर की बेटी के गले पर चाकू रखकर सोने की अंगूठी, चेन और टॉप्स लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना का विवरण

इस तरह का चाकू टिकाकर की गई लूट।

पीड़िता सुमन साहू भिलाई स्टील प्लांट के जूनियर इंजीनियर मुकेश साहू की पत्नी हैं। सोमवार रात करीब 8:20 बजे वे अपनी दोनों बेटियों के साथ आत्मानंद पार्क में टहलने गई थीं। रात 9:30 बजे वे राना इलेक्ट्रिकल शॉप से सामान लेकर लौट रही थीं, तभी एक स्कूटी सवार बदमाश ने उनकी छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू रख दिया।

आरोपी ने लाल रंग का स्कार्फ पहनकर अपना चेहरा ढका हुआ था। उसने धमकी दी कि अगर जल्दी से अंगूठी, चेन और टॉप्स नहीं दी, तो वह बच्ची का गला काट देगा। डर के कारण महिला ने अपनी ज्वेलरी लुटेरे को सौंप दी, जिसके बाद वह उतई रोड की ओर भाग निकला।

हमारे व्हाट्स ऐप समूह से जुड़े :- https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN

बड़ी बेटी ने दी घटना की सूचना

घटना के वक्त पीड़िता की बड़ी बेटी श्रेजल कुछ दूरी पर थी। उसने यह सब देखकर डर के कारण घर की ओर दौड़ लगा दी और अपने पिता को सूचना दी। जब तक मुकेश साहू मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

Durg के Bazaar में दुकानें जलीं, सपने बिखरे! आरोपी गिरफ्तार —-

एआई तकनीक से आरोपी का स्केच तैयार

पीड़िता ने अपने पति की मदद से एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक के जरिए आरोपी का एक संभावित स्केच तैयार किया और पुलिस को सौंपा। उन्होंने चाकू की तस्वीर भी पुलिस को दी, ताकि जांच में मदद मिल सके।

पुलिस ने तेज की कार्रवाई

नेवई पुलिस स्टेशन दुर्ग।

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि लुटेरे की पहचान हो सके।

मरोदा सेक्टर में बढ़ रही लूट की घटनाएं

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले एक महीने में मरोदा सेक्टर और दीनदयाल गार्डन के पास 10 से अधिक लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में एक युवक का मोबाइल छीन लिया गया था, वहीं एक अन्य व्यक्ति का पर्स लूट लिया गया था। बुजुर्गों को निशाना बनाकर भी लूट की घटनाएं सामने आई हैं।

नगर निगम सभापति ने उठाई पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग

रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोल ने नेवई थाना प्रभारी से मुलाकात कर मरोदा सेक्टर में बढ़ती लूट की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने पुलिस से गार्डन के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की, ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।

यह भी पढ़े :-
होली पर बछड़े की बेरहमी से हत्या, बेचने की थी साजिश – पुलिस ने 8 आरोपियों को दबोचा!
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|