गणेश उत्सव व दुर्गोत्सव में श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क वसूली पर रोक लगाने की मांग

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई, 18 अगस्त 2025।
आगामी गणेश उत्सव, दुर्गोत्सव, दशहरा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं से मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क और प्रवेश शुल्क वसूलने की शिकायत जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन से की गई है।

शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह ने कलेक्टर और बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक से मांग की है कि हर वर्ष सेक्टर-1 से लेकर सेक्टर-9 तक विभिन्न आयोजन समितियों द्वारा श्रद्धालुओं से पार्किंग शुल्क के नाम पर 20 रुपये से 100 रुपये प्रति वाहन तक वसूला जाता है। इससे एक परिवार को एक पंडाल में दर्शन करने पर ही 450 से 500 रुपये तक खर्च करना पड़ता है। इसके बावजूद वाहनों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम दान के पैसों से आयोजित होते हैं, इसलिए मूर्ति व झांकी दर्शन पूरी तरह निःशुल्क होना चाहिए। साथ ही, जिला प्रशासन को सभी आयोजन समितियों को पहले से ही दिशानिर्देश जारी करने चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं से पार्किंग या अन्य शुल्क न वसूला जा सके।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि बीएसपी क्षेत्र की सड़कों पर समितियों द्वारा पार्किंग शुल्क लिया जाता है। इस बार जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन को स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए कि किसी भी समिति द्वारा पार्किंग शुल्क वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जसप्रीत सिंह ने सुझाव दिया कि यदि समितियां इसके बावजूद शुल्क वसूलती हैं, तो प्रशासन उनके ऊपर मनोरंजन कर (टैक्स) लगाकर वसूली करे ताकि राजस्व सरकार को प्राप्त हो और मनमानी पर रोक लगे।

उन्होंने मांग रखी कि आगामी उत्सवों में आम नागरिकों के लिए पर्याप्त निःशुल्क पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार का पार्किंग शुल्क लेने पर सख्त कार्रवाई की जाए।

भिलाई नगर पुलिस ने सशक्त ऐप के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की, दो आरोपी गिरफ्तार

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|