भिलाई: दो ज्वेलरी दुकानों में नकली टॉप्स देकर की गई ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में दो ज्वेलरी दुकानों में नकली सोने के टॉप्स देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी मनोज जैन पिता श्री राजेन्द्र जैन (40 वर्ष), निवासी गंजपारा दुर्ग, सहेली अलंकरण जवाहर मार्केट पावर हाउस भिलाई के प्रोपराइटर हैं। वहीं दूसरे प्रार्थी पवन कुमार सोनी पिता ओम प्रकाश सोनी (42 वर्ष), निवासी रामनगर राम जानकी मंदिर सुपेला, न्यू अभिषेक ज्वेलर्स सरकुलर मार्केट भिलाई के प्रोपराइटर हैं। दोनों प्रार्थियों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति, जिसने अपना नाम राजेश पाठक (उम्र करीब 65 वर्ष) बताया, उनकी दुकानों से ठगी कर फरार हो गया।

आरोपी ने दोनों ज्वेलरी दुकानों से एक-एक सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के (10 ग्राम और 05-05 ग्राम) लेकर बदले में अपने पास रखे नकली सोने के टॉप्स एक-एक जोड़ी देकर धोखाधड़ी की। दोनों घटनाओं पर छावनी थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 353/2025 और 355/2025 धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।

पुलिस टीम ने संदिग्ध की तलाश के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम नरेन्द्र नंदलाल महेश्वरी (67 वर्ष) निवासी गोकुल टाउनशिप, विरार वेस्ट, जिला महाराष्ट्र बताया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने दोनों दुकानों में फर्जी नाम ‘राजेश पाठक’ बताकर ठगी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 10 ग्राम का चांदी का सिक्का और एक 05 ग्राम का चांदी का सिक्का बरामद किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक वरुण देवता, सहायक उप निरीक्षक विनय कुमार रजक और आरक्षक विकास की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।


 

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|