Bhilai Murder: कलयुगी बेटे ने डंडे और फावड़े से पिता को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Picture of DeepakकाDesk

DeepakकाDesk

SHARE:

भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बेटे ने अपने ही पिता को डंडे और फावड़े से सिर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी मानसिक रोगी बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जामुल के सुरडुंग गांव के चांदनी चौक में आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी दिनेश साहू और मृतक कबीर साहू के बीच परिवारिक कारणों से वाद विवाद हुआ और बेटे ने अपने पिता पर फावड़े और डंडे से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई।

DeepakकाDesk
Author: DeepakकाDesk

लेखक