भिलाई नगर पुलिस ने सशक्त ऐप के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की, दो आरोपी गिरफ्तार

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई नगर, 11 जुलाई 2025।
थाना भिलाई नगर पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्यवाही पुलिस के सशक्त ऐप के माध्यम से मिली सूचना और त्वरित कार्रवाई के चलते की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनीष रंगारी पिता देवदास रंगारी, उम्र 19 वर्ष, निवासी बीड़ी कॉलोनी, गौतम नगर, उरला, जिला दुर्ग ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 21 मई 2025 को वे अपने घर से काम करने के लिए श्रीनाथ पाव भाजी, सिविक सेंटर गए थे। शाम करीब 5 बजे उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (क्रमांक CG 07 BW 9546) दुकान के पीछे खड़ी की थी। काम समाप्त कर रात 10 बजे जब वे वापस लौटे तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन चोरी कर ली गई थी। उक्त रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 227/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान दिनांक 11 जुलाई 2025 को पुलिस को सशक्त ऐप और मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पुछताछ के दौरान आरोपी तुलेश्वर निर्मलकर ने स्वीकार किया कि उसने माह मई में श्रीनाथ पाव भाजी के पास से मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसे बेचने के लिए अपने दोस्त गुलशन कुमार साहू को दिया था।

आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस को गुलशन कुमार साहू की निशानदेही पर जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मामले में धारा 317(5) बीएनएस भी जोड़ी गई है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के दिशा-निर्देशन में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में भिलाई नगर पुलिस की तत्परता और तकनीकी संसाधनों के समुचित उपयोग की सराहना की जा रही है।


अवैध गांजा बिक्री: खुर्सीपार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|