भिलाई, 8 अप्रैल 2025: रूंगटा कॉलेज में आयोजित वार्षिक “व्योम फेस्ट” के दौरान एक छात्र के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया हैं। इस मामले में भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के पुत्र वैभव देवांगन, सोमू देवांगन समेत अन्य अज्ञात युवकों पर गंभीर आरोप लगे हैं।

क्या हुआ था:
जानकारी के अनुसार, कॉलेज के फेस्टिवल के दौरान बीबीए सेकंड ईयर के छात्र ऋषि कादयान (18 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, भिलाई, का एक लड़की से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। छात्रा ने अपने कथित बॉयफ्रेंड वैभव देवांगन को मौके पर बुलाया।
चाचा ही निकला अपनी सगी भतीजी के दुष्कर्म का आरोपी…
कहाँ और कैसे हुआ:
यह घटना रूंगटा कॉलेज R2 के बाहर घटित हुई। ऋषि के अनुसार, कॉलेज गेट के बाहर वैभव देवांगन अपने साथियों के साथ पहुंचा और ऋषि के साथ मारपीट की। उन्होंने ऋषि की रेड ब्रेज़ा गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।
कौन-कौन शामिल थे:
ऋषि की शिकायत में वैभव देवांगन, सोमू देवांगन और कई अन्य अज्ञात युवकों का नाम है। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसे मां बहन की गालियाँ दी गईं और गंभीर धमकियाँ भी दी गईं।
छत्तीसगढ़ के सबसे भरोसेमंद और सबसे तेज हर छोटी बड़ी खबरों को बताने वाले न्यूज़ पोर्टल के व्हाट्स ऐप समूह से जुड़े :-
https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN
क्यों बढ़ा मामला:
ऋषि का आरोप है कि हमलावरों ने यह भी कहा कि “सरकार हमारी है, मेरे पापा जिला अध्यक्ष है तुम रिपोर्ट कर भी दोगे तो कुछ नहीं होगा।” इतना ही नहीं, वैभव ने कथित रूप से थाने में फोन कर यह भी कहा कि “अगर ये लोग रिपोर्ट करने आएं तो पकड़कर पीटना।”
पुलिस की भूमिका पर सवाल:
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि जब वे जामुल थाना पहुंचे तो कुछ पुलिस कर्मियों ने उल्टा ऋषि और उसके साथ गए लड़के-लड़कियों को धमकाया। बाद में कई प्रयासों और सिफारिशों के बाद शिकायत दर्ज की गई।
क्या कार्रवाई हुई:
ऋषि की शिकायत पर जामुल थाना पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
चोट की जानकारी:
मारपीट में ऋषि के बाएं आंख के नीचे, पीठ और बाएं हाथ में चोटें आई हैं।
आगे की स्थिति:
आप कि पुलिस इस मामले पर क्या कार्यवाही करती है।

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|