भिलाई में दर्दनाक हादसा: अन्नपूर्णा वस्त्रालय की छत से गिरकर सेल्समेन की मौत

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई। सेक्टर-4 मार्केट में स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से गिरकर एक सेल्समेन की मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर सिन्हा के रूप में हुई है, जो पाटन का रहने वाला था और रोज़ाना दुकान में काम करने भिलाई आता था।

कैसे हुआ हादसा?

सोमवार दोपहर सागर सिन्हा और उनके अन्य साथी लंच ब्रेक के दौरान छत पर गए थे। खाना खाने के बाद सभी नीचे आ गए, लेकिन सागर छत पर ही रुका रहा। कुछ समय बाद वह अचानक छत से नीचे गिर गया। गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि वह लड़का रील बनाने का शौकीन था तो वह रील बनाने के लिए ऊपर रुका था हालांकि आत्महत्या कभी अंदेशा जताया जा रहा है लेकिन अभी इस मामले में किसी भी दावे पर पहुंचना इस जल्दबाजी होगी।

इस मामले पर हमारी ग्राउंड रिपोर्टिंग देखें:

पुलिस कर रही जांच

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में इसे एक दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ के सबसे भरोसेमंद और सबसे तेज हर छोटी बड़ी खबरों को बताने वाले न्यूज़ पोर्टल के व्हाट्स ऐप समूह से जुड़े :- https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN

आगे क्या होगा?

पुलिस की जांच के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आएगी। प्रशासन से उम्मीद है कि वह इस घटना से सबक लेकर व्यावसायिक इमारतों में सुरक्षा उपायों को अनिवार्य करेगा ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।

दुर्ग कलेक्टर का औचक निरीक्षण: सुपेला अस्पताल में गंदगी देख जताई नाराजगी, फिजियोथेरेपिस्ट ड्यूटी से नदारद
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|