BIG BRAKING:Stock Market Crash: फिर शेयर बाजार में सुनामी… Sensex 700 अंक लुढ़का, इन 20 शेयरों ने डुबोया पैसा!

शेयर बाजार (Share Market) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को एक बार फिर से Stock Market Crash हो गया. जोरदार तेजी के साथ ओपन होने के बाद अचानक से शेयर मार्केट में गिरावट शुरू हो गई और देखते ही देखते सेंसेक्स 600 अंक, तो निफ्टी 200 अंक से ज्यादा फिसल गया. इस दौरान Paytm से लेकर Adani Shares तक बुरी तरह टूटी. पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का भी बुरा हाल रहा.

शेयर बाजार (Share Market) ने बुधवार को तेज शुरुआत की थी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 247.61 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी लेकर 73,915.57 पर ओपन हुआ था, तो वहीं एनएसई के Nifty 61.70 अंक या 0.28 फीसदी की बढ़त लेकर 22,397.40 पर खुला था. बाजार खुलने के साथ लगभग 1281 शेयर में तेजी, जबकि 948 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद महज घंटेभर में ही बाजी पलट गई और शेयर बाजार शुरुआती तेजी से फिल गया.