BIG BREAKING: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका 6 MLA बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की वजह से अयोग्य ठहराए गए हिमाचल प्रदेश के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनके साथ ही 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि ये 6 पूर्व विधायक बीजेपी की टिकट पर उप चुनाव लड़ सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उपस्थित रहने तथा कटौती प्रस्ताव व बजट के दौरान राज्य सरकार के पक्ष में मतदान करने के पार्टी ने व्हिप जारी किया था। लेकिन पार्टी की व्हिप की अवज्ञा करते हुए कांग्रेस के 6 बागी विधायक रवि ठाकुर, सुधीर शर्मा, राजेन्द्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देवेन्द्र कुमार भुट्टो अनुपस्थित रहे। जिसके बाद व्हिप की अवज्ञा करने की वजह से इन्हें 29 फरवरी को अयोग्य ठहराया गया था। इनके निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव की घोषणा की है।

वहीं तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, आशीष शर्मा और के एल ठाकुर ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। अब उनके भी क्षेत्र में उपचुनाव कराए जाने की संभावना है।

 

इस्तीफा सौंपने के बाद होशियार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “हमने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हम भाजपा में शामिल होंगे और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।”

 

68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब 62 सदस्य रह गए हैं। जिसमें कि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 39 से घटकर 33 हो गई है। वहीं बीजेपी के 25 विधायक हैं। फिलहाल अभी सुक्खू सरकार को कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। बहरहाल उपचुनाव के नतीजे के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सूबे में बीजेपी के मंसूबे कामयाब हो पाएंगे या फिर सुक्खू राज ही चलेगा।