President
- Dhananjay (Left)- 3,100
- Umesh Chandra Ajmeera (ABVP)- 2,118
Vice-President
- Avijit Ghosh (Left)- 2,762
- Deepika Sharma (ABVP)- 1,848
General Secretary
- Arjun Anand (ABVP) – 2,4,12
- Priyanshi Arya (BAPSA, Left Supported) – 3,440
Joint Secretary
- Govind Dangi (ABVP) – 2,591
- Mo Sajid (Left) – 3,035
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव इस बार काफी रोचक रहा। सभी प्रमुख सियासी दलों के छात्र संगठन ने इस चुनाव में भाग लिया था। खास बात यह है कि सभी सीटों पर लेफ्ट का झंडा लहराया है। बता दें कि पहले एबीवीपी सभी सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन बाद में जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी वैसे-वैसे लेफ्ट का पलड़ा भारी हो गया। अंत में नतीजा 4-0 रहा।
बता दें कि इस बार जेएनयूएसयू के चुनाव में करीब 73 प्रतिशत मतदान हुआ था और खास बात यह है कि पिछले 12 साल में पहली बार इतना ज्यादा मतदान हुआ है, जिसका नतीजा ये है कि ABVP और लेफ्ट के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा था लेकिन अब एक बार फिर स्थिति लेफ्ट के ही फेवर में चली गई है।
बता दें कि इस मतदान के लिए 17 केंद्र बनाए गए थे और मतदान सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे सात बजे तक चला था।
चार साल के अंतराल के बाद वोटिंग हुई और 7,700 से ज्यादा रजिस्टर्ड मतदाताओं ने सीक्रेट वोटिंग के जरिये अपना वोट डाला.
इस बार वोटिंग के दौरान ढफली की थाप के साथ ‘जय भीम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘लाल सलाम’ के नारे के साथ माहौल गर्म हो गया था. 19 उम्मीदवार जेएनयूएसयू केंद्रीय पैनल में पदों के लिए और 42 स्कूल काउंसलर्स के लिए मैदान में हैं, जिनमें से आठ दावेदार प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. केंद्रीय पैनल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव शामिल हैं.