➤ थाना अमलेश्वर में जुआ के तहत बड़ी कार्यवाही
12 जुआरोयििों से जुआं की 85,750 रूपये एवं 11 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 65,000 रूपये कुल जुमला 1,50,750 रूपये जप्त
➤ थाना अमलेश्वर एवं एसीसीयू दुर्ग की संयुक्त कार्यवाही
दिनांक 12.03.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन जिला दुर्ग श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान कार्यवाही दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम जमराव स्थित सार्वजनिक स्थान खारून नदी किनारे गौठान के पास खुले स्थान में कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआं खेल रहे है की सूचना पर श्रीमान् एसडीओपी पाटन एवं थाना अमलेश्वर एवं एसीसीयू दुर्ग की संयुक्त टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया दौरान रेड कार्यवाही के जुआंडियान राजा बघेल, अनिल कुमार सिंह, मनोज यादव, अजय कारवानी, गब्बर उर्फ शेख बाबुद्दीन, विवेक पाण्डे, सौरभ जैन, नसीर खान, शुभम कुर्रे, गुलाब दास मारकण्डे, माहित यादव, विश्वनाथ पाण्डेय से कुल 85750 रूपये, 52 पत्ती ताश एवं 11 नग मोबाईल फोन को समक्ष गवाहान जप्ती कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में श्रीमान् एसडीओपी पाटन, थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक अनिल पटेल, प्र.आर. 172 शोभाराम साहू एवं एसीसीयू दुर्ग के निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक तिलेश्वर राठौर, फारूख, जगजीत जग्गा, धीरेन्द्र, अनुप शर्मा, शहबाज खान, भावेश पटेल एवं पंकज चतुर्वेदी का सरहानीय योगदान रहा।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.