पुलिस विभाग में गाड़ी लगवाने के नाम पर 40 लाख की ठगी

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

बिलासपुर। पुलिस विभाग में गाड़ियां किराए पर लगवाने के नाम पर एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है। ट्रेवल्स कंपनी के पार्टनर और केयर टेकर ने मिलकर दर्जन भर लोगों से करीब 40 लाख रुपए वसूल लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

गाड़ियों पर मोटी कमाई का झांसा

कोनी के बिरकोना निवासी चिकन व्यवसायी कन्हैया लाल धीवर ने पुलिस को बताया कि उनकी पहचान पल्लवी ट्रेवल्स और राधा रानी ट्रेवल्स के पार्टनर व सह मैनेजर किशोर शर्मा से हुई थी। दो साल पहले हुई पहचान के बाद किशोर ने बताया कि राधा रानी ट्रेवल्स का केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला पुलिस विभाग में गाड़ियां किराए पर लगाता है, जिससे हर महीने अच्छी आय होती है।

किशोर ने कन्हैया की मुलाकात रूपेंद्र शुक्ला और उसकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला से कराई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि बोलेरो पर 70 हजार, स्कॉर्पियो पर 60 से 90 हजार और इनोवा पर एक लाख रुपए तक मासिक किराया मिलेगा। इसके लिए गाड़ी मालिकों को एक महीने के किराए के बराबर राशि डिपॉजिट करनी होगी और किराया दो महीने बाद से मिलना शुरू होगा।

दर्जन भर लोगों से वसूले लाखों रुपए

इस झांसे में आकर कन्हैया लाल धीवर समेत करीब दर्जन भर लोग शिकार बने। आरोपियों ने कुछ लोगों से रकम ऑनलाइन ली, तो कुछ से नकद वसूली की। वहीं कई लोगों को अपनी पसंद की गाड़ियां खरीदने के लिए भी मजबूर किया। इस तरह तीनों ने मिलकर करीब 40 लाख रुपए की ठगी की।

SSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई

पीड़ितों ने एक सप्ताह पहले एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत की थी। इसके बाद मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जांच पूरी होने पर पुलिस ने ट्रेवल्स कंपनी के पार्टनर किशोर शर्मा, केयर टेकर रूपेंद्र शुक्ला, उसकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


साइंस कॉलेज मैदान में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|

Leave a Comment