भिलाई। Bhilai News: छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर हादसा हो गया। यहां संयंत्र में मंगलवार की सुबह स्टील मेल्टिंग शाप एसएमएस- 2 में ठेका श्रमिक के ऊपर हाट मेटल छलकने से करीब 60 प्रतिशत झुलस गया। उसे तत्काल में मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति होने के कारण उसे सेक्टर – 9 अस्पताल में रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह एसएमएस – 2 विभाग में ठेका श्रमिक तुलसी प्रजापति लेडल के समीप कार्य कर रहा था। इसी दौरान लेडल से हाट मेटल छलक कर ठेका श्रमिक के शरीर पर गिर गया, जिसके कारण उसके दोनों हाथ, पैर के साथ चेहरा झुलस गया।
बताया जा रहा है कि पैर में हाट मेटल ज्यादा गिरा है। हादसे के बाद ठेका मजदूर को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल पोस्ट ले जाया गया था। जहां से उसे सेक्टर-9 हास्पिटल रेफर कर दिया गया है। यहां पर बर्न वार्डमें उसका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। ठेका श्रमिक गोपाल इंटरप्राइजेज का कर्मचारी है।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.