दुर्ग के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने चोरी होने से बचा लिया। देर रात आरोपी दुकान का ग्रिल काटकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में वो कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि, ब्राह्मणपारा निवासी महेंद्र कश्यप (57) ने कोतवाली थाने में चोरी के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि सदर बाजार में मोहन मिष्ठान भंडार नाम से उनका होटल है। वहां उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है।
चार दिन पहले की घटना
10 दिसंबर की रात करीब 11.30 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर टीवी देख रहे थे। उसी दौरान बेटा अर्पित कश्यप आया और मोबाइल में सीसीटीवी कैमरा दिखाते हुए बोला कि, दुकान में कोई चोरी करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने देखा कि एक युवक दुकान का ग्रिल काटकर उसे रस्सी से बांधकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है।
जिसके बाद तत्काल लोगों की मदद लेकर दुकान पहुंचे, तब तक चोर भाग निकला था। उसे खोजा गया लेकिन वो नहीं मिला। लेकिन बेटे को छत पर एक आधार कार्ड पड़ा मिला। वो किसी ग्रीश कुशवाहा (22) निवासी अगोधा फरिया फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का था।
सूचना पर एक्शन
शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने उस आधार कार्ड के जरिए आरोपी की पताशाजी की। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग का बैग, रिंच और पेचकस व रस्सी को जब्त किया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.