CG jawan shahid: पुलिस ने सर्चिंग में एक AK-47 राइफल और ढेर हुए नक्सली का शव बरामद किया है। मौके के आसपास क्षेत्र में पुलिस बल /BSF/ DRG द्वारा सर्चिंग की करवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक, कांकेर पुलिस को सूचना मिली थी कि कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र के हिदूर के जंगलो में नक्सली इक्कठा होकर किसी बड़े घटनाक्रम की प्लानिंग कर रहे है। इस सूचना पर कांकेर पुलिस, /BSF/ DRG और बस्तर फाइटर की टीम मौके के लिए रवाना हुई। सुरक्षाबलों को आते देख नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदले में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की।
मुठभेड़ में बस्तर फाइटर के आरक्षक रमेश कुरेठी शहीद हो गए। मौके पर एक नक्सली का शव भी मिला है। मृतक नक्सली के पास से AK-47 रायफल मिला है। फिलहाल मौके पर सर्चिंग जारी है।
एक साल में 300 से ज्यादा हमले
आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों के आंकड़े पेश किए थे. इन आंकड़ों के अनुसार, 2022 में राज्य के के अंदर 305 नक्सली हमले हुए थे. इससे पहले सरकार ने संसद में बताया था कि पिछले साल फरवरी 2023 तक (सिर्फ दो महीने में) छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में 7 जवान शहीद हो चुके थे.

अन्य ख़बरें

Loading

bhartimedianetwork