कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100-100 रुपए के कुल 53 जाली नोट बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, 30 सितंबर को सूचना मिली थी कि दो युवक दुकानों में नकली नोट देकर सामान खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईके एलीसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहसिन खान के निर्देशन में कांकेर पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
तलाशी के दौरान एक नाबालिग के लोवर की जेब से 18 जाली नोट और दूसरे के जींस से 28 जाली नोट मिले। बाद में मेमोरण्डम के आधार पर और 07 नोट बरामद हुए। इस तरह कुल 53 नकली नोट पुलिस ने जब्त किए।
दोनों नाबालिगों के खिलाफ थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 358/2025 दर्ज किया गया है। उन पर धारा 179, 180, 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया है।




