रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में एक सिक्योरिटी गार्ड से ठगों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर करीब साढ़े चार लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर गार्ड पर अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाया और केस दर्ज कराने की धमकी दी।
सकरी निवासी दिलीप तिवारी एक निजी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत है। कुछ समय पहले उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को किसी केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताते हुए दिलीप पर पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाया और कहा कि उसके खिलाफ केस दर्ज है। ठग ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ की धमकी दी।
डर के मारे दिलीप ने जालसाजों के बताए खातों में किस्तों में करीब 4 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी ठग लगातार और पैसों की मांग करने लगे।
भिलाई किया सड़क बनी स्विमिंग पूल युवकों ने लगा दी डुबकी देखें वीडियो 👇🏻
रिश्तेदारों के कहने पर पहुंचा थाने
दिलीप जब रिश्तेदारों से बार-बार पैसे मांगने लगा तो उन्होंने वजह पूछी। दिलीप पहले गोलमोल जवाब देता रहा लेकिन जब दबाव डाला गया तो उसने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी।
दिलीप ने सकरी थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके खाते से ट्रांसफर हुए करीब ढाई लाख रुपये होल्ड कराए हैं। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
कर्ज लेकर देता रहा पैसे
दिलीप ने साइबर ठगों के झांसे में आकर उनके बताए खातों में पैसे भेजने के लिए अपने रिश्तेदारों और परिचितों से कर्ज लिया। लगातार पैसों की मांग से परेशान होकर उसने जब दोबारा कर्ज मांगना शुरू किया तो परिजनों को शक हुआ और मामला सामने आ गया।
पुलिस लगातार लोगों को इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील कर रही है। अनजान कॉल्स या धमकियों के झांसे में आकर किसी भी तरह का लेन-देन करने से पहले स्थानीय पुलिस से संपर्क करना जरूरी है।
दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, दिखा धमकी भरा मैसेज

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|