महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी निकाल कर आई सामने…महीनों से सनी लियोनी के नाम पर लाभ उठा रहा युवक

Picture of DEEPAK SHARMA

DEEPAK SHARMA

SHARE:

छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना में धांधली की खबर के बाद हड़कंप मच गया है। इस धाधली के आरोप में बस्तर के रहने वाले एक आरोपी का नाम खुलासा हुआ है जिसका नाम बताया जा रहा है कि वीरेंद्र जोशी और उसे अरेस्ट कर लिया गया है। वीरेंद्र जोशी ने पोर्न स्टार सनी लियोन और जॉनी सिंस के नाम से महतारी वंदन योजना में आवेदन किया और करीब 10 महीने से यह योजना के लाभार्थी भी हो रहा था। पुलिस की पूछताछ में भी वीरेंद्र जोशी ने इस योजना का लाभ मिलने की बात कबूल किया आरोपी ने दावा किया कि यह गड़बड़ी उसे फसाने के लिए की है।

सनी लियोनी  और वीरेंद्र जोशी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसने कभी भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया। बल्कि उसके बैंक खाते और आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर के किसी ने जानबूझकर उसे फंसाया है।

यह घटना बस्तर ब्लॉक के तालुर पंचायत में रविवार को महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया था । बीजेपी ने बचाव करने के लिए बचाव करने की कोशिश भी की बीजेपी की ओर से दावा किया गया ह की योजना में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है|

अधिकारियों की साठ- गाठ का आरोप

कांग्रेस पार्टी ने इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद जिला प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया है। पार्टी , के मुताबिक महतारी वंदन योजना के लिए पंचायत स्तर पर आवेदन होता है और फिर दो चरणों में पात्रों को वेरिफिकेशन होता है जानकारी के मुताबिक इस दौरान पंचायत और ब्लॉक स्तर के अधिकारी आवेदन पत्रों की जांच करते हैं इसके बाद ही महिला के खाते में पैसा आना शुरू हो जाते हैं इस प्रक्रिया के हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह धांधली अधिकारियों की मिली भगत से किया जाता है आरोप लगाया जा रहा है कि एक ही मामला नहीं है प्रदेश भर में इस तरह के न जाने और कितने फर्जी पत्रों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं

Shree Shankat Mochan Hanuman Mandir |Bhilai Sector 9 Hanuman Mandir #hanuman #mandir #hanumanjayanti   

 

 

DEEPAK SHARMA
Author: DEEPAK SHARMA

News creator, social media activist