रायपुर। छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग में 700 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। वित्त विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन पदों में 625 सहायक प्राध्यापक, 25 क्रीड़ा अधिकारी और 50 ग्रंथपाल शामिल हैं।
राज्य सरकार का कहना है कि इन नियुक्तियों से महाविद्यालयों में पढ़ाई और शोध की गुणवत्ता बढ़ेगी। साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शिक्षकों के 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी पहले से जारी है।
मुख्यमंत्री बोले – युवाओं के लिए ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फैसले को प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन और उच्च शिक्षा संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण माहौल बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में रिक्त पदों पर भर्ती से शिक्षा का स्तर मजबूत होगा और छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
दुर्ग :बजरंग दल और ईसाइयों में ऐसे हुई मारपीट…देखे विडियो….
वित्त मंत्री का बयान – शिक्षा को प्राथमिकता
वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। 700 पदों पर भर्ती की स्वीकृति युवाओं को रोजगार देने के साथ भविष्य की पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय है।
सरकार का दावा – 21 महीने में कई विभागों में भर्ती
प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि पिछले 21 महीनों में 4 से अधिक विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां की गई हैं। इनमें –
- महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका
- स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक और चिकित्सा अधिकारी
- आदिम जाति विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक
शामिल हैं।
दुर्ग श्रद्धालुओं की बस जौनपुर में ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 9 गंभीर घायल

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|