दुर्ग में कोरोना की वापसी: भिलाई में 60 वर्षीय मरीज संक्रमित, नए वेरिएंट्स को लेकर अलर्ट

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाई, दुर्ग | 27 मई 2025:
दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भिलाई के सेक्टर 10 निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। मरीज सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था। जांच में कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

क्या है मामला?

सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने बताया कि मरीज की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसका सैंपल आगे की जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संक्रमण नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 या LF.7 से हुआ है या पुराने वेरिएंट्स से।

मरीज की हालत और संपर्क में आए लोग

फिलहाल मरीज निजी अस्पताल में इलाजरत है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। हालांकि, जानकारी मिली है कि मरीज का घरेलू कुक कुछ दिन पहले भोपाल से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कुक की जांच भी कर सकती है।

अस्पतालों को जारी हुई एडवाइजरी

दुर्ग जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट करते हुए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में कोविड संक्रमितों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है।

जिला अस्पताल पूरी तरह तैयार

अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दुर्ग जिला अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। यहां ऑक्सीजन प्लांट, जंबो सिलेंडर और आइसोलेशन वार्ड पहले से सक्रिय हैं। प्रशासन ने सभी आवश्यक सुविधाओं की दोबारा समीक्षा और सुधार के निर्देश दिए हैं।

नए वेरिएंट्स ज्यादा संक्रामक

भारत में सामने आए कोरोना के दो नए वेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 को पहले से अधिक संक्रामक माना जा रहा है। इसे देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को ICU बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


आयुष्मान कार्ड के बदले वसूली का मामला: शिक्षक पर लगा 500 रुपये लेने का आरोप, वीडियो वायरल
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|