क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 62 लाख की ठगी, पद्मनाभपुर पुलिस ने दो आरोपियों को पंजाब से किया गिरफ्तार

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर पुलिस को ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में सफलता हाथ लगी है। फर्जी व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश कराने के नाम पर 62 लाख 78 हजार 187 रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पद्मनाभपुर निवासी डॉ. बसंत वर्मा (59 वर्ष) से फरवरी 2024 से अप्रैल 2024 के बीच आरोपियों ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में अधिक लाभ दिलाने का झांसा दिया और अलग-अलग बैंक खातों में मोटी रकम जमा कराई। इस दौरान प्रार्थी से कुल 62,78,187 रुपए की धोखाधड़ी की गई।

प्रकरण में पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 171/24 दर्ज कर जांच शुरू की। जिला साइबर सेल एवं विभिन्न बैंकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पता चला कि आरोपी साहिल कुमार के भारतीय स्टेट बैंक खाते में 14,10,000 रुपए की रकम ट्रांसफर हुई थी।

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर साइबर सेल थाना पद्मनाभपुर और थाना भिलाई-3 के अधिकारियों को पंजाब रवाना किया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पंजाब के जिला मंसा के शार्दुलगढ़ थाना क्षेत्र से आरोपी साहिल कुमार पिता अशोक कुमार और राकेश कुमार पिता अमरजीत लाल को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया।

जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि इस ठगी में उनके साथ संदीप यादव भी शामिल है, जो आलू का थोक व्यवसाय करता है और दोनों पैरों से दिव्यांग है। आरोपी संदीप यादव को नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने की हिदायत दी गई है। पुलिस अन्य आरोपियों और खाताधारकों की जानकारी जुटाकर शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार ठगी की रकम को आरोपियों ने इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, डीबीएस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यश बैंक के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया।

गिरफ्तार आरोपी साहिल कुमार के भारतीय स्टेट बैंक खाते में 14,10,000 रुपए जमा हुए थे। वहीं, आरोपी राकेश कुमार ने इस रकम में से 5,00,000 रुपए अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किए थे।

पद्मनाभपुर पुलिस ने कहा है कि इस मामले में ठगी से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और बैंक खातों की जांच जारी है।


74 बच्चों का एडमिशन रद्द करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|