दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग, 12 सितम्बर 2025। दुर्ग पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल और नगदी लूटकर फरार होने वाले एक गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 03 बालिग और 06 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, झपटमारी और हत्या के प्रयास सहित कुल 14 मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार आरोपी मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर राहगीरों को निशाना बनाते थे। विरोध करने पर ये चाकू और कटर से हमला कर फरार हो जाते थे। पिछले कुछ दिनों में शहर में लगातार हो रही झपटमारी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया

अभियान के दौरान थाना भिलाई नगर में 04, मोहन नगर में 01, स्मृति नगर में 01, वैशाली नगर में 01, खुर्सीपार में 02, जामुल में 01 और जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में 03 मामले दर्ज किए गए थे। इन सभी मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल इनपुट के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले 03 आरोपियों टिल्लू उर्फ कुनाल, आलम और अनुज को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए। इसके बाद पुलिस ने 06 नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपियों से 04 मोबाइल फोन, 02 चाकू, 01 कटर और 03 दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।


भिलाई में अंडा ठेला लगाने वाले दो भाइयों का अपहरण, सफेद आर्टिगा कार में जबरन बैठाकर ले गए आरोपी

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|

Leave a Comment