दुर्ग स्कूल में साइकिल चोरी की कोशिश नाकाम, छात्रों ने दिखाई बहादुरी

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग। जिले के ग्राम तितुरडीह स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार (13 सितंबर) को साइकिल चोरी का मामला सामने आया। चार युवक नशे की हालत में स्कूल कैंपस में घुसे और छात्रों से पैसे मांगे। जब छात्रों ने पैसे देने से इंकार किया तो उन्होंने एक छात्र की साइकिल उठाकर भागने की कोशिश की।

छात्रों ने तुरंत शोर मचाया और आरोपियों का पीछा किया। नशे में होने के कारण चोर लड़खड़ाते हुए भाग रहे थे, तभी छात्रों ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं चौथा आरोपी मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है कि वह मोहल्ले का ही रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार है।

स्कूल स्टाफ के अनुसार, शुरुआत में आरोपियों ने एक बहाना बनाकर पैसे मांगे थे। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार का रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट हो गया है और अंतिम संस्कार के लिए पैसे चाहिए। स्पोर्ट्स टीचर ने उन्हें बाहर भेज दिया, लेकिन कुछ देर बाद वे फिर लौट आए और मौके का फायदा उठाते हुए साइकिल चुरा ले गए।

छात्रों ने न केवल आरोपियों को पकड़ा बल्कि चोरी की गई साइकिल भी ढूंढ निकाली। लगभग 500 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद की गई साइकिल को स्कूल लाकर सुरक्षित रखा गया।

सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूरी घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने छात्रों की बहादुरी और सूझबूझ की सराहना की है।


 छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में 700 पदों पर भर्ती, वित्त विभाग से मिली मंजूरी
Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|

Leave a Comment