दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, दिखा धमकी भरा मैसेज

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (दुर्ग यूनिवर्सिटी) की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार को अज्ञात हैकर्स ने कुछ समय के लिए हैक कर लिया। हैकर्स ने वेबसाइट पर एक धमकी भरा मैसेज प्रदर्शित किया, जिसमें भारत-पाकिस्तान सीमा से जुड़े हमले का जिक्र करते हुए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था।

हैकर्स द्वारा छोड़े गए मैसेज में लिखा था— “अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की, तो हम तुम्हें ऐसी…” इसके बाद अपशब्द लिखे गए थे। इस धमकी भरे संदेश के कारण आशंका जताई जा रही है कि इस साइबर हमले के पीछे पाकिस्तानी हैकर्स हो सकते हैं।

भिलाई में सड़क बनी स्विमिंग पूल युवकों  ने लगा ली डुबकी 👇🏻👇🏻

घटना के तुरंत बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को शटडाउन कर दिया। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि वेबसाइट हैंग हो गई थी। तकनीकी टीम ने शटडाउन करके मात्र 15 मिनट के भीतर वेबसाइट को सामान्य स्थिति में बहाल कर लिया।

फिलहाल विश्वविद्यालय की वेबसाइट सुचारू रूप से काम कर रही है। इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित साइबर सेल और उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

क्या है मामला?

  • विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर धमकी भरा मैसेज डाला गया।
  • सीमा पर हमले और साइबर स्पेस से जुड़ी धमकी के कारण विदेशी साइबर हमले की आशंका।
  • वेबसाइट 15 मिनट के भीतर बहाल।

वर्तमान स्थिति:

  • वेबसाइट सामान्य है।
  • सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं।

महिला मित्र से मिलने निकले युवक की सड़क पर नृशंस हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन संदिग्ध

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|