डूण्डेरा-मोरिद रोड पर 20 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या का खुलासा: पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

दुर्ग। थाना उतई।
डूण्डेरा-मोरिद रोड पर बीते 3 जुलाई की रात हुए 20 वर्षीय युवक के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटपाट के विरोध में की गई इस नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सामान, घटना में प्रयुक्त हथियार और स्कार्पियों वाहन जब्त कर लिया गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक राजकुमार यादव पिता किशोर यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी जंजगिरी, की डूण्डेरा-मोरिद मेन रोड पर अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी। राजकुमार के सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना उतई में अपराध क्रमांक 254/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

150 CCTV फुटेज और 1500 मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और लगभग 1500 मोबाइल टावर लोकेशन की जांच की गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि स्कार्पियों सवार आरोपियों ने उसे भी लूटने की कोशिश की थी। मृतक ने भी अपने मरणासन्न बयान में स्कार्पियों वाहन सवार हमलावरों की जानकारी दी थी।

तकनीकी सहायता और जमीनी जांच के आधार पर पुलिस ने लोकेश सारथी उर्फ भांचा, राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू, उमेश टण्डन, निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

लूटपाट में विरोध करने पर हत्या

मुख्य आरोपी लोकेश सारथी ने बताया कि वह और उसके साथी स्कार्पियों वाहन से मोरिद की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें स्कूटी सवार युवक अकेला दिखा, जो मोबाइल से बात कर रहा था। आरोपी युवक का मोबाइल छीनने लगे, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। महाराजा देवार ने पेचकश से उसके सीने पर वार किया जबकि अन्य ने चाकू और हाथ-मुक्के से हमला किया। इसके बाद आरोपी उसका मोबाइल और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। इसी रात हाईवा ड्राइवर के साथ भी लूटपाट की गई थी।

पूर्व नियोजित वारदात और आपराधिक इतिहास

आरोपियों ने बताया कि पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्होंने सुनसान रास्तों को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। पूर्व में भी उनके द्वारा छोटे-मोटे छिनतैई के अपराध किए गए थे जिनकी रिपोर्ट थानों में दर्ज नहीं कराई गई थी। घटना के पूर्व आरोपी निखिल ठाकुर ने अपनी मां का मोबाइल गिरवी रखकर पैसे जुटाए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियों वाहन, एक चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और उनकी गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. लोकेश सारथी उर्फ भांचा (19 वर्ष) – रामनगर, कुम्हारी
  2. राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू (20 वर्ष) – रामनगर, कुम्हारी
  3. उमेश टण्डन (19 वर्ष) – चन्द्रमा चौक, खुर्सीपार
  4. निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी – तीन दर्शन मंदिर, छावनी
  5. एक अपचारी बालक

जब्त संपत्ति:

  • आरोपी राजकिशोर से स्कार्पियों वाहन
  • आरोपी लोकेश सारथी से चाकू
  • आरोपी निखिल ठाकुर से मोबाइल फोन

इस कार्रवाई में थाना उतई, रानीतराई और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।


दुर्ग में 13 पुलिस अधिकारियों का तबादला, SP विजय अग्रवाल ने जारी किया आदेश

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|