तुर्की में सोमवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई। भूकंप के झटकों से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। तुर्की के साथ-साथ सीरिया में भी भूकंप से भारी नुकसान हुआ है। तुर्की में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है। तुर्की में स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04 बजकर 17 मिनट पर भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था। इसकी गहराई 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि बड़ी-बड़ी इमारतें भरभरा के ढह गई। तुर्की के ओस्मानिया में 34 इमारते तबाह हो गईं। वहीं सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में भी कई इमारतें धराशायी हो गई हैं।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लोगों से किया ये अपील
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू अभियान जारी है। तुर्की में कम से कम 6 बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इरदुगान ने लोगों से अपील कर कहा कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें। 7.8 की तीव्रता से जहां भूकंप आया हो उस जगह पर तबाही का अंदाजा आप लगा सकते हैं कि उस जगह पर किस स्तर पर खौफनाक मंजर रहा होगा। सोशल मीडिया पर इस मंजर के वीडियो और फोटो लगातार वायरल हो रहे हैं। आप भी देखिए कि भूकंप के झटकों ने तुर्कीए को किस तरह से हिलाकर रख दिया है।
भूकंप के झटकों से दो इमारतें आपस में टकरा गईं।
भरभरा कर गिरीं बहुमंजिला इमारतें
इमारतों के मलबे में दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। ऐसे कई लोग अभी और मलबे में दबे होंगे।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दुकान के अंदर रखे हुए समान भरभराकर गिरने लगे। दुकान में ही लगे CCTV कैमरे में यह खौंफनाक नजारा कैद हो गया।
भूकंप आने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बिल्डिंग में दबे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घर में लगे झूमर कुछ ऐसे हिल रहे थे
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.