भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 में सड़क 16 ब्लॉक 62GH में शनिवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे नीचे खड़ी 5 स्कूटी और बाइक चलकर राख हो गई। आग अधिक फैलने पर बीएसपी की दमकल वहां पहुंची। फायर सुरक्षा कर्मियों ने पहले बिल्डिंग में फंसी दो लड़कियां और उनकी मां को निकाला। इसके बाद आग को बुझाया गया।
सहायक अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि 2 नवंबर की सुबह 5.49 बजे उनके पास आग लगने की सूचना आई थी। वो अपनी टीम के साथ तुरंत वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर सेक्टर 2 पहुंची। उन्होंने देखा कि उस ब्लॉक में 4 मकान ऊपर नीचे हैं।
मकान में घुसने के लिए जो सीढ़ी बनी थी, उसी के पास वहां के रहवासियों ने अपनी बाइक और स्कूटी खड़ी की थी, जो कि आग से जल रही थीं। इसके बाद उन्होंने लेडर (एल्युमिनियम सीढ़ी) लगाकर पीछे से बिल्डिंग में प्रवेश किया। फिर देखा कि कोई उसमें फंसा तो नहीं। इसके बाद एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। खबर लिखे जाने तक आग बुझा ली गई है।
मां और उसकी दो बेटियों को बचाया
आग लगने के दौरान सभी रहवासी तो नीचे उतर गए थे, लेकिन ऊपर की मंजिल में मुन्नी देवी नाम की महिला और उनकी 15 व 18 साल की दो लड़कियां ऊपर ही फंसी रह गईं। अग्नि शमन कर्मियों ने तुरंत लेडर लगाया। उसकी मदद से ऊपर मंजिल में पहुंचे और एक एककर दोनों बेटियों और उनकी मां को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर पहुंचाया।
ड्यूटी जाने वाले बीएसपी कर्मियों ने दी सूचना
जिस समय आग लगी बिल्डिंग के सभी रहवासी सो रहे थे। सुबह वहां से कुछ बीएसपी कर्मी ड्यूटी जाने के लिए निकल रहे थे। उन्होंने देखा कि ब्लॉक में खड़ी गाड़ियों में आग लगी है। इसके बाद उनमें से एक ने आसपास रहने वाले लोगों को इसकी खबर दी। इसके बाद आसपास के लोग बाहर आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
तत्काल पहुंची बीएसपीफायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान पूरी गाड़ियां और साइकिल जलकर राख हो चुकी थी। आग की लपटें पास के चार क्वार्टर के अंदर तकपहुंची।
मीटर बोर्ड में शार्ट सर्किट से लगी आग
अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड में हुए शार्ट सर्किट से लगी है। वहां के रहने वाले सभी लोग वहीं सीढ़ी के पास ही अपनी बाइक और स्कूटी को खड़ा करते थे। इसलिए आग आसानी से गाड़ियों तक पहुंची और बड़ा रूप ले ली। लोगों का आरोप है कि ये किसी की शरारत है। भट्टी थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
घर में ये बरते सावधानी
बीएसपी के एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर संजय ढवर ने बताया कि शार्ट सर्किट कहीं भी हो सकता है, लेकिन उससे आग लगने का बड़ा कारण हमारी लापरवाही होती है। आग से बचाव के के लिए लोगों को ये सावधानी बरतनी चाहिए।
कभी बिल्डिंग के आने जाने वाले रास्ते को ब्लॉक नहीं रखना चाहिए।
सीढ़ी के पास या मीटर बोर्ड के पास कोई सामान ना रखें।
बिलजली के उपकरणों को सही से रख रखाव करें।
कॉपर केबल का ही हमेशा उपयोग करें।
कोशिश करें कि घर की लाइन को समय-समय पर चेक कराते रहें।
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.