मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पवन यादव पिता कालका प्रसाद यादव उम्र 23 –
साल निवासी एलआईजी 1079 हाउसिंग बोर्ड कालोनी रिंग रोड नम्बर 02 टाटीबंध रायपुर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 86/2023 धारा 406,408,420, 120बी, 411 भादवि पंजीबख कर चना की जा रही है। देवागंन पारा हमचा में फिलफकार्ट कोरियर कंपनी के वेंडर कंपनी पाटलीपुत्र लॉजिस्टिक कोरियर कंपनी का ऑफिस है, जहां से आरोपियों के द्वारा अपने मित्रगणों को बेवकूफ बना करके ऑनलाईन सामान आर्डर बुक कराये गये सामानों का वितरण किया जाता था। कंपनी के धमधा ऑफिस में कार्यरत इन्चार्ज अगर निवासी वार्ड नम्बर 05 गणेश नगर गामुल जिला दुर्ग को ऑफिस इन्चार्ज के पद पर एवं अरविंद कुमार दर्मा पिता यशवंत वर्मा निवासी हाउस नम्बर 778 बलराम डेयरी के पास वार्ड नम्बर 47 रायपुर नाका दुर्ग के द्वारा 115 पार्सल सामान पैकेटो मोबाईल फोन लोगो को वितरण ना कर दिनांक 22.05 2023 को सुबह करीबन 06.00 बजे धमधा हव से सामानों को चोरियों में भरकर अफरा तफरी कर गबन कर लिया गया है कि विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला दुर्ग सलभ सिन्हा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनंत साहू व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री प्रभात कुमार भा.पु.से दुर्ग एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक काईम राजीव शर्मा सायबर सेल मिलाई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल के दिशा निर्देश पर थाना धमधा एवं एसीसीयू के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर प्रकरण में पूर्व के पांच आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया था जिनसे 78 पार्सल सामानों के बरामद कर ज्युडिश्यल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, एवं प्रकरण के फरार आरोपियो को दिनांक 13.06.2023 व दिनांक 14.06.2023 को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किये जिन्होने पूर्व में पांच आरोपियों से मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पार्सल सामानों को गवन करना बताये उक्त तीनो आरोपियों से 23 नग मोबाइल, लैपटाप एवं पड़िया दरामद किया गया। प्रकरण के तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजी जा रही हैं।
1. अमर मंडल पिता अयोहित मंडल उम्र 23 वर्ष साफिन गणेश नगर जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग उग
2. लोकेश कुमार साहू पिता प्रदीप कुमार साहू उम्र 29 वर्ष साकिन शहीद वीर नारायण सिंह नगर वार्ड नंबर 36 खुर्सीपार मिलाई, चाना खुर्सीपार जिला दुर्गे छ.ग.
3. श्रीमती सीता वर्मा पति अरविन्द वर्मा उम्र 31 साल सा. इन्द्रावती नगर स्ट्रीट 04 कोठका चौकी स्मृतिनगर जिला दुर्ग (छ.ग.)।
-Bharti Media Network
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.