जाजपुर: ओडिशा में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक अर्जुन चरण दास का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया है। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। ये हादसा शनिवार को हुआ। सदर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मानस रंजन चक्र ने बताया कि एक्सीडेंट जिले के खारसरोटा पुल पर उस समय हुआ, जब बिंझरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दास की मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी।
एक शख्स घायल, हालत गंभीर
अधिकारी ने कहा, ‘दास को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दोपहिया वाहन पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।’
पूर्व विधायक हालही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति में शामिल हुए थे। दास दुर्घटना के समय जाजपुर से भुवनेश्वर जा रहे थे। बीआरएस ओडिशा के संस्थापक सदस्य अक्षय कुमार ने बताया कि दास पार्टी के एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए राज्य की राजधानी भुवनेश्वर जा रहे थे। सीएम राव ने पूर्व विधायक के निधन पर दुख जताया है।
ये भी पढ़ें-
Author: bhartimedianetwork
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.