गुरुपूर्णिमा पर साधु-संतों और वरिष्ठजनों का सम्मान

Picture of Sarik_bharti_media_desk

Sarik_bharti_media_desk

SHARE:

भिलाईनगर।
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, जिला भिलाई के निर्देश पर कैम्प मंडल में विविध पंथों के साधु-संतों, समाज के वरिष्ठजनों और गुरुओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शॉल, अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट कर गुरुजनों को सम्मानित किया गया।

गुरुपूर्णिमा का पर्व भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित होता है। यह दिन गुरु के प्रति श्रद्धा और आभार व्यक्त करने का अवसर होता है। वेदों में भी गुरु के मार्गदर्शन को जीवन को सन्मार्ग पर ले जाने वाला बताया गया है। इसी परंपरा का पालन करते हुए कैम्प मंडल के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समुदायों के गुरुजनों के निवास पर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/Ed4QxYd2cE3G0ekwz4NJlN

इस अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों में आचार्य ओम प्रकाश द्विवेदी, पंडित अवध बिहारी पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य ईश्वरचंद त्रिपाठी, पूर्व प्राध्यापक बैजनाथ शुक्ला, सिख समाज के प्रमुख बलदेव सिंह, दक्षिण भारतीय ज्योतिषाचार्य ए. श्रीनिवास शर्मा, पी. त्रिनाथ, सतनामी समाज के पंडित जागवल जोशी और बुसऊ डहरिया, मंदिर पुजारी अजायबलाल द्विवेदी और शासकीय सेवानिवृत्त शिक्षक आर. के. पाटकर शामिल रहे।

कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, मंडल मंत्री धर्मेंद्र पांडेय और संजय जायसवाल, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष मोहनीश काले, मंडल अध्यक्ष नवीन सिंह, वी. अप्पा राजू, पार्षद लक्ष्मी दिवाकर, धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


भिलाई: दो ज्वेलरी दुकानों में नकली टॉप्स देकर की गई ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Sarik_bharti_media_desk
Author: Sarik_bharti_media_desk

|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|