दुर्ग जिले नंदिनी थाना अंतर्गत बानबरद गांव में बीती रात एक मकान में आग लग गई आज ने इतने भीषण रूप में ले लिया कि उसके अंदर 40 से अधिक मुर्गियां जिंदा जल गई मकान मालिक का कहना है कि मकान में ₹100000 से अधिक कैश रखा था वह भी जलकर राख हो गया है नंदिनी पुलिस मामले में जांच कर रही है यह घटना नंदिनी पुलिस थाना के अंतर्गत की है।

जिला अग्नि विभाग अधिकारी नागेंद्र नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना बीती देर रात बानबरद गांव की है। यहां राहुल ने निषाद के घर में आग लगने की सूचना मिली थी । सूचना मिलते ही अग्नि विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम को तत्काल रावना किया गया अग्नि विभाग कर्मियों ने वहां पहुंचते ही जलते हुए आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग काफी तेज थी और चारों तरफ से आग निकल रही थी इसलिए बड़ी सावधानी पूर्वक उसके अंदर घुस गया और पानी व फोम की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लगभग 3 से 4 घंटे की करीब मसक्कत के बाद 5 से 6 दम कर अग्निशमन गाड़ी पानी का उपयोग करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका

आग लगने के कारण पता किया जा रहा है कि आग लगने का मुख्य कारण क्या है आग लगने का कारण अज्ञात है । पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग लगी या फिर आग लगाई गई है आग बुझाने में अग्नि विभाग दल प्रभारी शरद मेश्राम , अग्निशमन कर्मी डीवहार सिंह, उमाशंकर ने भी अच्छा कार्य किया।
भरा गैस सिलेंडर निकाला घर के अंदर से आग के बीच
फायर मैन नागेश माकडेय ने बड़ी बहादुरी से घर के अंदर घुसा और आग के बीच से भारी गैस सिलेंडर को बाहर निकाला । यदि वो नहीं निकाला जाता तो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो सकता था और वह कई घरों को अपनी चपेट में ले लेता।
Durg Police द्वारा गांजा Tutirdih के गांजा बेचने वाले के घर Raid || Bharti Media Network

Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist