दुर्ग पुलिस ने अवैध रूप से गांजा और शराब बेचने के आरोप में लोगों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपियों से पाया नगद गांजा और शराब के साथ-साथ उनके आभूषण वाहन को भी किया जब्त और घर को भी सीज कर दिया गया है।
दुर्ग के एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के हैं और नारकोटिक्स की टीम ने मिलकर यहाँ कार्रवाई की है। इसकी सूचना मुखबिर से सूचना मिली थी की नयापारा तीतुरडीह में मेश्राम भवन के पास एक मकान में गांजा और अवैध शराब रखा हुआ है और साथ है वहां से इस अवैध रूप से बेचा जा रहा है।
घटना का सूचना ही मिलते पुलिस की टीम वहां पहुंची और छापा मार कर कार्रवाई की वहां के पुलिस ने सुमन बारेल (24) निवासी तितुरडीह नयापारा दुर्ग ,शैलेंद्र पांडेय( 24) निवासी सिंधिया नगर दुर्ग ,रामबाई बारले ,दीपाली बारले (19 )साल समेते दो नाबालिक को भी पकड़ा
घर से जब्त गांजा और शराब
छापामारी के दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली जिसमें पुलिस को घर के अंदर से 16.782 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ इसकी कीमत लगभग 120000 रुपए बताई जा रही है और 68200 रूपए नगद भी जब्त किया गया है।बगल के मकान से 150 पौवा देसी शराब भी जब्त की गई है। जिसकी कीमत 15120 रुपया बताई जा रही है और पुलिस ने यहां से 15850 नगद जब्त किया है।
सीज किया मकान गांजा बेचने वालों का
पुलिस ने गांजा बेचने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 120000 रुपया का गांजा तो जब्त किया ही । साथी ही 68200 रूपया नगद भी जब्त हुआ है। गांजा की बिक्री के पैसे से खरीदी गई बुलेट एक्टिवा और आभूषण भी जब्त किया गया है ये लोग भी इसी पैसे से ही एक आलीशान मकान भी बनवा रहे थे पुलिस ने उस मकान को भी सीज कर दिया है।
Shree Shankat Mochan Hanuman Mandir |Bhilai Sector 9 Hanuman Mandir #hanuman #mandir #hanumanjayanti
Author: DEEPAK SHARMA
News creator, social media activist
Discover more from Bharti Media Network
Subscribe to get the latest posts sent to your email.