kangana ranaut shares cryptic note post on instagram is she blame alia bhatt ranbir kapoor कंगना रनौत ने बताया कौन है जासूस, इस मशहूर अभिनेता पर किया शक

kangana ranaut shares cryptic note on instagram - India TV Hindi
Image Source : KANGANARANAUT
Kangana Ranaut

इस बार एक्ट्रेस कंगना रनौत नई वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। कभी किसी बायन के कारण तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वी एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। अब वो सोशल मीडिया पर किए गए अपने दो पोस्ट को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में ट्विटर पर वापसी करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आरोप लगाया है कि फिल्म उद्योग का एक जाना-माना अभिनेता उनकी ‘जासूसी’ कर रहा है। अभिनेत्री ने शेयर किया कि चीजें इस हद तक पहुंच गई हैं कि न केवल सड़कों पर बल्कि उनकी इमारत की पार्किंग और छत पर भी उनकी जासूसी की जा रही है। 

अभिनेत्री ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि कैसे एक अभिनेता उनका पीछा कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता की पत्नी अपने पति की हरकतों से अच्छी तरह वाकिफ है, लेकिन इस पर विराम लगाने के बजाय वह अपने पति का साथ दे रही है। 

kangana ranaut shares cryptic note post on instagram

Image Source : KANGANA RANAUT INSTAGRAM POST

Kangana Ranaut Instagram Post

कंगना ने अपने नोट की शुरूआत करते हुए कहा, “मैं जहां भी जाती हूं मेरा पीछा किया जाता है और मेरी जासूसी की जाती है। यहां तक कि मेरी बिल्डिंग की पार्किंग और घर की छत पर भी वे जूम लेंस से देखते हैं।”

इसके बाद उन्होंने कहा कि वह हैरान हैं कि उन्हें कैमरे में कैद करने वाले लोग उनके शेड्यूल से कैसे अच्छी तरह परिचित हैं, सुबह मुझे 6:30 बजे क्लिक किया गया था, उन्हें मेरा शेड्यूल कैसे मिलता है?

हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा लगता है कि अभिनेत्री ने रणबीर कपूर को निशाना बनाया है। यूं तो कंगना ने अपने पोस्ट में किसी के भी नाम का जिक्र नहीं किया है।

ये भी पढ़ें-

ओटीटी पर फिल्में और वेब शो में होगा जबरदस्त मुकाबला, इस वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाल

Gadar 2: सकीना का फिल्म रिलीज के पहले ही वायरल हुआ हॉट लुक! देख तारा सिंह के उड़े होश

कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए इस फेमस डिजाइन ने की कॉस्टयूम डिजाइन

 

Latest Bollywood News

Source link


Discover more from Bharti Media Network

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Bharti Media Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading