दुर्ग। थाना खुर्सीपार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से गांजा, बिक्री की रकम और एक एक्टिवा वाहन जप्त किया है।
थाना खुर्सीपार पुलिस के अनुसार दिनांक 11 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आईटीआई मैदान खुर्सीपार में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक और तत्काल रेड कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से अकुला मीना उर्फ सुनीता उर्फ गररी और सी एच जयदेव उर्फ जयदेव को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 1 किलो 175 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 12,960 रुपये है, बिक्री की रकम 500 रुपये तथा एक एक्टिवा वाहन जिसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये है, जप्त कर लिया। इस तरह कुल 53,460 रुपये की सामग्री जब्त की गई।
पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 143/2025 धारा 20(ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
- अकुला मीना उर्फ सुनीता उर्फ गररी पति ए. कमल, उम्र 32 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर, सीपर मोहल्ला, देना बैंक के पीछे, थाना छावनी, जिला दुर्ग (छ.ग.)
- सी एच जयदेव उर्फ जयदेव पिता सी एच शंकर राव, उम्र 24 वर्ष, निवासी बालाजी नगर, खुर्सीपार रोड, एनएडी क्वार्टर नंबर 11 डी, थाना खुर्सीपार, जिला दुर्ग (छ.ग.)
इस कार्यवाही में थाना खुर्सीपार के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र राजपूत तथा प्र. आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक शैलेष यादव, आरक्षक चुमुक सिन्हा एवं महिला आरक्षक अकांक्षा बरूआ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों ने सराहा है। थाना प्रभारी ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
गर्भवती महिला से मारपीट, गर्भ में ही शिशु की मौत: जामुल पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Author: Sarik_bharti_media_desk
|विद्यार्थी कला-साहित्य और जीवन का|